How to log in to IFMS 3.0 and check your details। IFMS 3.0 अपनी डिटेल्स कैसे चेक करें।

How to log in to IFMS 3.0 and check your details। IFMS 3.0 अपनी डिटेल्स कैसे चेक करें।

सभी कर्मचारी साथियों जैसे कि आपको पता है कि फरवरी माह का जो भी सैलरी बिल वगैरह सारा प्रोसेस है वो iFMS 3.0 से होगा। पे मैनेजर से डाटा है वो फैच होने या ट्रांसफर हो करके ifms 3.0 में आएगा। अब आप अपने पर्सनल लॉगिन से एंप्लॉई अपने स्तर पर इस पर किस तरीके से लॉगिन करेगा क्या क्या डिटेल्स अभी शो हो रही है उसके बारे में बात करेंगे।
  • सबसे पहले इसके लिए आपको दो तरह के ऑप्शन आपके सामने उपलब्ध है आप जैसे ifms 3.0 पर लॉगिन करना चाहे एक ऑप्शन तो है कि आप ifms 3.0 की जो मेन साइट पर जाकर आप ifms 3.0 इस पे आपको क्लिक करना है और यहां से आपके लॉगइन हो जाएगा।
iFMS 3.0
  • दूसरा है कि आप नॉर्मली जो अपना एसएसओ आईडी (SSO ID) में लॉगिन कर के आप iFMS 3.0 मे लॉगिन कर सकते हैं तो जैसे मैं यहां से एसएसओ आईडी है उसमें जा कर के यहां एसएसओ आईडी की जो भी एंट्री है पासवर्ड है कैप्चा डाल कर के लॉगिन हो जाना है लॉगइन हो जाने के बाद आपको एसएसओ आईडी (sso id ) खुलेगा।
How to log in to IFMS 3.0 and check your details। IFMS 3.0 अपनी डिटेल्स कैसे चेक करें।
  • जो आपको पता है जिसमें यहां ifms 3.0 ऑप्शन शो हो जाएगा। अगर यहां से नहीं हो रहा है तो आप यहां से सर्च में जाकर iFMS 3.0 सर्च करे । iFMS 3.0 पर क्लिक कर ओपन करे ये आपको ifms 3.0 पे ले जाएगा
iFMS 3.0
  • अब यहां इस तरीके से आपका नाम आ जाएगा और इस तरीके से आपका जो भी इमेज वगैरह है वो आ जाएगा अब इसके बाद में आपके यहां से दो ऑप्शन शो होंगे । Access Workspace (एक्सेस वर्क स्पेस ) वर्क स्पेस यानी जो DDO लिए ऑप्शन होगा। एंप्लॉई लॉगिन के लिए Access Employee Self Service (ESS)  पे आपको क्लिक करना है
iFMS 3.0
  • यहां से आप जैसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी जो डिटेल्स वगैरह है वो उसमें शो हो जाएगी अब इसमें कई तरह के मॉड्यूल है जैसे अर्न सैलरी एडवांस है यह लाइव है इसके अलावा पे एंटाइटल मेंट है पर्सनल डिटेल्स वगैरह है हालांकि कुछ ऑप्शंस काम कर रहे हैं कुछ नहीं कर रहे हैं तो आप जैसे य पर्सनल डिटेल्स प जाक के क्लिक करेंगे तो ये अभी जैसे ये ऑप्शन है वो काम नहीं कर रहा है इसके अलावा अन सैलरी ऑप्शन है ये जैसे ही काम कर रहा है तो आप अगर एडवांस सैलरी लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यहां से जो भी प्रोसेस है वो सर्विस प्रोवाइडर आपको चूज करके आपके जैसे रिफाइन टैग प्राइवेट लिमिटेड है इसको आपको क्लिक करना है और यहां से आपको व्यू मोर प जाकर के इसको वेरीफाई करना है यह तो हो गया पर्सनल रिक्वेस्ट में इसमें और भी क्या चीजें आप चेक कर सकते हैं
 
यह भी पढ़े 👉
यह भी पढ़े  Link
प्रदेश में घोटालों का IFMS 3.0  READ
Rajasthan Govt Orders  READ
7th Pay Commission  READ
iFMS 3.0
  • अगर आप अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड करना चाहे तो यहां से माय इंफॉर्मेशन में और यहां से जाकर के आपको एंप्लॉई सैलरी स्लिप यहां से आप डाउनलोड करना चाहे तो यहां से जैसे 2023 24 आ गया अब यहां आपको जैसे अभी दिसंबर माह की आप सेलेक्ट करना चाहे तो यहां इसके सामने जो डाउनलोड का ऑप्शन है ये नीचे तीर का निशान द यहां से आप क्लिक करके यहां से डाउनलोड करेंगे तो यहां से जैसे आप डाउनलोड करेंगे तो ये लोडिंग होने के बाद में यहां से जो फाइल है वो आपके डाउनलोड हो जाएगी जैसे ये पसली डाउनलोड हो जाएगी हालांकि इसमें डाटा पूरा अभी शायद नहीं आ रहा है फिर भी जो भी आ रहा है यहां से आप देखेंगे तो नाम आएगा डेजिग्नेशन आ जाएगा बिल डेट आ जाएगी किसस तारीख का बिल बना हुआ है पे स्केल आ रहा है बैंक डिटेल्स आ रही है एंप्लॉई आईडी पेन नंबर जीपीएम नंबर एसआई नंबर ये सारे आ रहे है लेकिन अभी यहां से जैसे बेसिक जीपीएफ वगैरह ये अभी खाली आ रहे हैं ये आप देखेंगे तो ये अभी ब्लैंक आ रहे हैं थोड़ा सा डाटा फ्रेच होने में अभी समय है कुछ भी अगर अपडेट करना चाहे पे मैनेजर पे तो उसका रिक्वेस्ट डाल दें ताकि जब भी डाटा फैज होगा ये सारी डिटेल्स यहां से शो हो जाएगी इसी तरीके से आप G 55 डाउनलोड करना चाहे तो यहां से 2023-24 सिलेक्ट करले और यहां से डाउनलोड पे जा कर के यहां से जैसे आप डाउनलोड कर सकते है
iFMS 3.0
धीरे – धीरे जैसे ही यह पूरा सिस्टम में अपडेट हो जाएगा काफी सारे ऑप्शन इसमें हैं जैसे इसमें यहां से जैसे फॉर्म सोन है एरियर है या ट्रांजैक्शन वगैरह है और भी है G-55 वगैरह यह सारी चीज़ें धीरे-धीरे अपडेट हो जाएगी तो यह महत्त्वपूर्ण जानकारी सबसे इंपॉर्टेंट थी
यह भी पढ़े 👉
यह भी पढ़े  Link
प्रदेश में घोटालों का IFMS 3.0  READ
Rajasthan Govt Orders  READ
7th Pay Commission  READ
Sharing Is Caring:

Rj Gurjar

govtdisha.com portal provides Rajasthan Government Orders and Circulars,Helpful for Ministrial Staff,Details information about Rajasthan, biggest Indian State for Exam, GK, General Knowledge.

Leave a Comment